HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान भक्तों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। श्रावण अष्टमी के पहले नवरात्र से लेकर पांचवे नवरात्र तक बेहद कम श्रद्धालु मां के चरणों में शीश नवाने पहुंचे। इस दौरान तकरीबन 30 हजार श्रद्धालुओं ने ही मां के दरबार में हाजिरी लगाई। कोविड-19 रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है जिसके चलते श्रद्धालुओं की आमद में गिरावट देखने को मिली है।
मंदिर अधिकारी और नायब तहसीलदार निर्मल सिंह ने बताया कि पांच नवरात्रों में लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की पावन ज्योतियों के दर्शन किए हैं। इसके अलावा पांचवें नवरात्र तक 10 लाख का चढ़ावा भक्तों ने ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ाया है। इसके अलावा सोना दो ग्राम 500 मिलीग्राम और चांदी 160 ग्राम अर्पित की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group