HNN/ शिमला
राजधानी से सटे क्षेत्र जुन्गा व कोटी के 11केवी सब स्टेशन फीडर में आवश्यक मुरम्मत के चलते 30 अक्तूबर से 01 नवंबर तक अनेक गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत जुन्गा कमलदेव शर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को भड़ेच, संगन नाला पंप हॉऊस, पेंदली, गोडाउन, कून, चेवड़ा एलडब्लयुएसएस कोट तथा 31 अक्तूबर को जुन्गा एफएसएल, रेस्ट हॉउस, कयाणा, खड़की धार , महेंचू, क्यारी और 01 नंवबर को बडोग से दोगड़ा पुल के आसपास के क्षेत्रों में प्रातः दस से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्युत सब स्टेशन के मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा। उन्होने संबधित क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि सामान्य विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड का सहयोग करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group