लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब में चिट्टे का सौदागर गिरफ्तार

SAPNA THAKUR | 28 अक्तूबर 2021 at 7:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ग्राहक के इंतजार में था तस्कर, जेब से नकदी भी बरामद, पुलिस की मुस्तैदी से दबोचा गया

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में पुलिस की एसआईयू टीम के द्वारा चिट्टे का सौदागर नकदी व चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय कुशविन भाटिया उर्फ चंदू पुत्र भूपेंद्र भाटिया चिट्टा बेचने के लिए हिमाचल की सीमा में आया हुआ था। नशे का सौदागर काला अंब के हरियाणा क्षेत्र में लगने वाले डेरा गांव तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला का रहने वाला बताया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कुशविन ग्राहक को चिट्टा की डिलीवरी देने के लिए त्रिलोकपुर रोड सब्जी मंडी में खड़ा हुआ था। एसआईयू टीम को मुखबिर के द्वारा पहले से ही सूचना मिल चुकी थी। जिसके बाद एएसआई महिपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अभियुक्त की शिनाख्त होते ही टीम ने उसे धर दबोचा। जब अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से चिट्टा सहित 24830 रुपए की नकदी भी बरामद हुई।

पुलिस ने मौके पर ही जब बरामद की गई नशे की मात्रा को तोला तो वह 3.52 ग्राम पाया गया। गौरतलब हो कि औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में पिछले काफी अर्से से हरियाणा से आनेवाले नशे के सौदागर नशा बेचते हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी शिकायतें भी मिल रही थी। पुलिस के द्वारा मुखबिरों का नेटवर्क पक्का करते हुए जाल बिछाया गया।

सिरमौर पुलिस की मुस्तैदी से आखिर चिट्टे का एक सौदागर नकदी सहित पकड़ा गया। जानकारी तो यह भी मिली है कि चंदू पहले भी 8 ग्राम चिट्टा के आरोप में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। बावजूद इसके चंदू फिर से इस कारोबार से जुड़ गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कप्तान ओमापति जमवाल ने बताया कि 3.52 ग्राम की मात्रा के साथ 24 वर्षीय युवक को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मामला अंतर्गत धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें