लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली का निधन, एम्स में ली आखिरी सांस

PRIYANKA THAKUR | 30 अक्तूबर 2021 at 6:58 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह के बाद एक साल के भीतर खो दिया दूसरा बड़ा नेता….

HNN / शिमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली का लंबी बीमारी के बाद 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। जीएस बाली के निधन के बाद हिमाचल में शोक की लहर है। उनके बेटे रघुबीर सिंह बाली ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जीएस बाली के बेटे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”बड़े ही दुखद मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूजनीय पिताजी और आप सबके प्रिय जीएस बाली अब हमारे बीच नहीं रहे। बीती रात उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिर सांस ली। पिताजी भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके आदर्श और मार्गदर्शन हमारे और आपके दिलों में हमेशा कायम रहेंगे।”

वही ,जीएस बाली के पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली से कांगड़ा लाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दिवंगत बाली का शव आज ही हिमाचल पहुंचेगा, इसे दर्शनार्थ रखा जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें