HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामलों को लेकर प्रदेश पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। ऐसे में एक बार फिर हिमाचल पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन ठगी को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी है। दरअसल, बाहरी राज्यों में इन दिनों इलेक्ट्रिकल स्कूटर की प्री बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि शातिर ओला इलेक्ट्रिक की एक फर्जी वेबसाइट डिजाइन कर रहे हैं। जिसके जरिये वे ई-स्कूटर की जानकारी लेने के लिए वेबसाइट पर आने वाले लोगों से संपर्क करते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। ग्राहक जैसे ही ओला ई-स्कूटी के बारे में जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं तो उन्हें वेबसाइट दिखती थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शातिर स्कूटर बेचने के नाम पर ग्राहकों से एडवांस में पैसा जमा करवाते हैं। पंजीकरण के लिए शातिर ग्राहकों से पैसे ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहते हैं और पैसे ग्राहकों से मिलने के बाद शातिर अपना फोन बंद कर देते हैं। हालांकि, हिमाचल में इस तरह का अभी तक कोई मामला नहीं आया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group