HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में पुलिस थाना झाकड़ी के तहत आने वाले बधाल में एचआरटीसी की बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की हार्टअटैक आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान पदम लाल (65), पुत्र भजम राम, निवासी वीपीओ रिब्बा, तहसील मूरंग, जिला किन्नौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकरी के मुताबिक, व्यक्ति एचआरटीसी की बस में रिकांगपिओ से रामपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान जैसे ही बस बधाल के पास पहुंची तो अचानक उसे हार्टअटैक आ गया।
तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख एचआरटीसी कर्मचारियों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस 108 की सहायता से व्यक्ति को तुरंत पीएचसी ज्यूरी पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group