HNN/ शिमला
पुलिस थाना जुब्बल के अंतर्गत सराजी रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सराजी कार (एचपी 10बी-6423) में सवार होकर कहीं जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही वह सराजी रोड पर पहुंचा दो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। वही गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायल को वाहन से बाहर निकाला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद आनन-फानन में व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group