सोलन
उपायुक्त ने जारी किए आदेश, सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित
मां शूलिनी मेले के आयोजन को लेकर सोलन उपमंडल की परिधि में 23 जून, 2025 (सोमवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह अवकाश केवल सोलन उपमंडल क्षेत्र के लिए मान्य होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अवकाश का लाभ सीमित कार्यालयों में
यह स्थानीय अवकाश प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों की सूची में शामिल नहीं होगा, लेकिन इस दिन सोलन उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय यथावत कार्य करेंगे।
मां शूलिनी मेला: आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक
सोलन का प्रसिद्ध मां शूलिनी मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह मेला सोलन शहर की आराध्य देवी मां शूलिनी को समर्पित होता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक हिस्सा लेते हैं। मेला आयोजन के दिन शहर में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group