लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Senior Women’s Kabaddi Championship: शिलाई क्षेत्र की चार बेटियों का दबदबा

SAPNA THAKUR | 15 मार्च 2022 at 10:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की चार बेटियों का कबड्डी टीम में दबदबा रहा। महिला सीनियर नेशनल कबड्डी में हिमाचल की टीम ने इंडियन रेलवे की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीत ली है। फाइनल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 41-18 के बड़े अंतर से मात देकर प्रतियोगिता जीत ली है।

बता दें कि 68वीं राष्ट्रीय स्तर सीनियर महिला कबड्डी चैपियनशिप हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित की गई थी जिसमें देश भर की महिला टीमों ने भाग लिया था। हिमाचल की चैंपियन टीम में इस बार भी सिरमौर की बेटियों का दबदबा रहा। सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की 4 बेटियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और टीम की कप्तानी शिलाई की बेटी प्रियंका नेगी कर रही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रियंका नेगी शिलाई गांव की रहने वाली है और इस समय हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। प्रतियोगिता में शिलाई की पुष्पा राणा, सुषमा शर्मा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इधर, प्रतियोगिता जीतने पर सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने महिला सीनियर टीम को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला कबड्डी चैपियनशिप में शिलाई क्षेत्र की इन बेटियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें