भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत को नहीं चुना गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में पंत का खेलना तय था। भारत को नौ फरवरी से 13 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच खेलने हैं।
इस सीरीज में पंत के नहीं खेलने पर उनकी जगह केएस भरत या ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। पंत की जगह उपेंद्र यादव या संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता है। बता दे कि पंत शुक्रवार को कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। वह नए साल पर अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था और पंत की जान बाल-बाल बची। उनको सिर और पैर में चोटें आई हैं।
ऐसे में इन चोटों के बाद पंत का क्रिकेट से दूर होना लाजमी है। हालांकि एक्स-रे और सीटी स्कैन की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उनके घुटने और टखने में कई लिगामेंट टीयर (लिगामेंट फटना) के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे और यह समय दो से छह महीने के बीच हो सकता है जो लिगामेंट टीयर के ग्रेड पर निर्भर करता है।