Parliament-Winter-Session.jpg

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज, मीडिया से रूबरू हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी आज मीडिया से रूबरू हुए। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। 29 दिसंबर 2022 तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। वहीँ, मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल इस सत्र के दौरान चर्चा के स्तर में मूल्यवृद्धि करेंगे। अपने विचारों से निर्णयों को नई ताकत देंगे व दिशा को और स्पष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे।

उन्होंने कहा, मेरी सभी सांसदों से जब भी अनौपचारिक मुलाकातें हुई है वे कहते हैं कि सदन में शोर-शराबे के बाद सदन स्थगित हो जाता है, जिससे हम सासंदों का बहुत नुक्सान होता है। युवा सांसदों का कहना है कि सदन न चलने के कारण हम जो सीखना चाहते हैं वो सीख नहीं पाते हैं। इसलिए सदन का चलना बेहद ज़रूरी है। ऐसा ही विपक्ष के सांसद का भी कहना है। मैं सभी दलों से आग्रह करता हूं कि इस सत्र को अधिक उत्पादक बनाने का सामूहिक प्रयास हम सभी करें।

पीएम मोदी ने बताया इस शीतकालीन सत्र का एजेंडा

पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए, वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक नए अवसरों को ध्यान में रख कर कई महत्वपूर्ण निर्णय इस सत्र में करने का प्रयास किया जाएगा।


Posted

in

by

Tags: