HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में लंपी स्किन वायरस का प्रकोप पशुओं में लगातार देखने को मिल रहा है। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में रोजाना हज़ारों की तादाद में मवेशी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं तथा रोजाना इस रोग की चपेट में आने से 100 से अधिक मवेशियों की मृत्यु भी हो रही है।
इसी का नतीजा है कि लंपी रोग की चपटे में अब तक एक लाख से अधिक पशु आ चुके है। सिरमौर, ऊना, शिमला, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, सोलन और चंबा में यह रोग पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है। हालाँकि लाहौल -स्पीति और किन्नौर जिला में लंपी वायरस का अभी तक कोई मामला नहीं हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पशुपालन विभाग की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में अब तक 1,08,960 पशु लंपी वायरस की चपेट में आये हैं और इस रोग से मरने वाले पशुओं का आंकड़ा 7500 को पार कर गया हैं। पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेश भर में 2,80,752 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group