HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने के बाद आज यानी बुधवार को मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है जिसके चलते कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी की भी संभावना है। इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा।
इतना ही नहीं आगामी दिनों के दौरान भी राज्य में मौसम के साफ बना रहने की संभावना जताई गई है। बता दें कि कल 13 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं और कल ही करवा चौथ का पर्व भी मनाया जा रहा है। ऐसे में राहत की बात यह है कि कल राज्य में मौसम साफ रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। उधर, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया आज 12 अक्तूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा, जिसके चलते 13 अक्तूबर को मौसम साफ रहने की संभावना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group