HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन का भी सिलसिला जारी है। कई जगह मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बारिश ने प्रदेश के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी नुक्सान हुआ है। किसानो और बागवानों की फसले भी तबाह हुई है।
इसके अलावा कई लोगों की गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 28, 29 व 30 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस ने सैलानियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा टालने की एडवाइजरी जारी की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group