HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे कैबिनेट बैठकों का दौर लगातार जारी है। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट बैठक बुला ली है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसले संभव है। बता दें, यह कैबिनेट बैठक 11 अक्तूबर को होने जा रही है जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और अहम निर्णय लिए जाएंगे।
कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों व पेंशनर्स को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) दिया जा सकता है। केंद्र सरकार कर्मचारियों व पेंशनर्स को डीए की दो किस्त क्रमश: तीन और चार प्रतिशत देने की घोषणा कर चुकी है। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई अधिकांश घोषणाओं को स्वीकृति मिलने की संभावना है। बता दें, जयराम सरकार की 14 दिन में यह तीसरी कैबिनेट बैठक होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहली दो बैठकों में सरकार ने स्कूलों व चिकित्सा संस्थाओं को अपग्रेड करने के अलावा नए-नए पटवार सर्किल, सब तहसील, तहसील, ब्लॉक ऑफिस, जल शक्ति डिवीजन, जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन, लोक निर्माण विभाग डिवीजन, लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन इत्यादि खोलने को मंजूरी दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group