Himachalnow / सोलन
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम
CSR पहल के तहत लॉन्च हुई मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट
सोलन स्थित शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार और शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटेड के अध्यक्ष एन.एस. घुम्मन ने हेल्पेज टीम की उपस्थिति में इस यूनिट को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यूनिट हेल्पेज इंडिया के सहयोग से संचालित की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में योगदान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। यह मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों को मजबूत करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में मदद करेगी।
100 से अधिक गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएं
यह मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट सोलन जिले की 11 ग्राम पंचायतों के 100 से अधिक गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इस यूनिट के माध्यम से लगभग 3500 लाभार्थियों को आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाएं और परामर्श दिया जाएगा। यह विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुविधाएं
मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करेगी:
- स्वास्थ्य परामर्श और निःशुल्क दवाइयां
- सामान्य चिकित्सा परीक्षण और उपचार
- गृह चिकित्सा सुविधा (बेड-रिडन मरीजों के लिए)
- रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
- रोगियों के डेटा का संग्रहण और विश्लेषण
गांवों में निर्धारित दिनों पर सेवा उपलब्ध होगी
शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटेड के मानव संसाधन सहायक प्रबंधन पंकज गाजटा ने जानकारी दी कि यह यूनिट चिन्हित ग्राम पंचायतों में विशेष दिनों पर उपलब्ध रहेगी। यूनिट के कार्यकाल को व्यवस्थित करने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
- सोमवार: रेहड़ के गौड़ा और कथेड़
- मंगलवार: कहलोग और आंजी ब्राह्मणा
- बुधवार: पट्टी, बसाल और गड़खल
- वीरवार: देलगी और हरिपुर
- शुक्रवार: साधना घाट, भोजनगर और ढोल का जुब्बड़
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान बनेगी यह पहल
मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट के माध्यम से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह पहल न केवल चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को दूर करेगी, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group