देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के बाद फिर से गिरावट आई है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन राहत देखने को मिली है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस में 5,372 की गिरावट हुई है।
बीते 24 घंटे में 491 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जबकि 43,910 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है, जबकि वर्तमान में यह 2.38 प्रतिशत है। बात यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की करे तो 2.27 प्रतिशत है, यह पिछले 13 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841