देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम हैं।
वहीं बीते 24 घंटे में 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 22 लाख से अधिक लोग महामारी से संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान 2 लाख, 67 हजार 753 लोग स्वस्थ भी हो गए है। वही , देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 15.52 फीसदी हो गई है।
उधर, ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन ने दहशत मचा रखी है। जी हां कोरोना के मामले भले कम सामने आए हों लेकिन इस वक्त ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से इंदौर में दहशत है। यहां 6 बच्चों समेत 12 मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। नए मरीजों के फेफड़ों में भी 5% से 40% तक इंफेक्शन मिला है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





