अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए पुरूषों के 73 किलो वर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारकर देश को तीसरा पीला तमगा दिलाया। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को भारोत्तोलन में स्वर्ण दिलाये थे।
अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीतते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने कॉमनवेल्थ के एक नये रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। 20 साल के अचिंता शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया हैं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 166 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में फेल होने के बाद तीसरे प्रयास में 170 किलो का वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया।
अचिंता शेउली ने कॉमन वेल्थ गेम्स में बनाया रिकॉर्ड
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अचिंता शेउली ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके सामने विरोधी टिक भी नहीं पाए। 20 साल के अचिंता शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया है। अचिंता से पहले इतना वजन किसी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं उठाया था। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




