Himachalnow / शिमला
चार घंटे तक रिकॉर्ड खंगालाछात्रवृत्ति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच जारी , अधिकारियों से पूछताछ और रिकॉर्ड जब्त
शिमला के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सब जोनल कार्यालय में सीबीआई ने मंगलवार को तीसरी बार छापा मारा। यह कार्रवाई छात्रवृत्ति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई। करीब 12 बजे सीबीआई के दो अधिकारी ईडी कार्यालय पहुंचे और वहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच के दौरान चार घंटे तक रिकॉर्ड खंगालने के बाद, वे महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर शाम चार बजे लौट गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सीबीआई ने इस मामले में ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप सिंह के भाई और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि, विशाल दीप अब भी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में सीबीआई की टीम दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी कर रही है। छात्रवृत्ति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है, और जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group