लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कमरऊ में बच्चों को दी शिक्षा का अधिकार अधिनियम व पोक्सो एक्ट की जानकारी

Ankita | 3 फ़रवरी 2023 at 3:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के कमरऊ क्षेत्र में बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ में पोक्सो एक्ट तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानूनों बारे में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के प्रारंभ में जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से जिला बाल सरंक्षण अधिकारी रमा रेटका ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया और इसकी कार्यकारिणी के बारे मे बताया।

इसके बाद लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम ने बच्चों को गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994, पोक्सो अधिनियम (संशोधित 2019) तथा किशोर न्याय (संशोधित 2021) अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा साइबर अपराध के बारे मे जानकारी दी। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह तोमर ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बाल विकास परियोजना कार्यालय पावंटा साहिब से पर्यवेक्षक प्रोमिला ने विभाग की योजनाओ के बारे मे बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। आउट रीच वर्कर आइशा ने फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप तथा दत्तक ग्रहण के बारे मे जानकारी दी। चाइल्ड हेल्प लाइन से सदस्य सुरेशपाल ने चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1098 के बारे मे विस्तार से बताया।

प्रधानाचार्य ने जिला बाल सरंक्षण विभाग द्वारा बच्चों को दी गई जानकारी को अपने तक न रख कर समाज मे जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह तोमर ने जिला बाल सरंक्षण कार्यालय तथा अन्य अधिकारियो का इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]