लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गहरी खाई में लुढ़की कार, महिला समेत चार लोग…..

Ankita | 2 फ़रवरी 2023 at 11:37 am

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला के रामपुर में एक कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान सुशील शर्मा, जविंद लाल, सुषमा देवी और सुशील शर्मा निवासी गांव भगलती पीओ देलठ तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने घटना के संदर्भ ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशील शर्मा मारुति ऑल्टो कार में सवार अन्य लोगों के साथ रामपुर से शिमला की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह कुमारसैन के बारूबाग नेशनल हाईवे-5 पर पहुंचा तो चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा। जिस कारण गाड़ी सड़क से लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त खाई में देखा तो बचाव व राहत का कार्य करते हुए उन्हें उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल भर्ती करवाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना के संदर्भ में सभी के बयान दर्ज किए। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]