HNN / शिमला
जिला उप-निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने कार्यालय कक्ष में आठ दिसंबर यानि वीरवार को होने वाली मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में होगी। ईवीएम के लिए आठ मतगणना टेबल निर्धारित किए गए हैं। ठियोग विधानसभा क्षेत्र की मतगणना आईटीआई जैस (ठियोग) में होगी।
ईवीएम के लिए 12 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए हैं। कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व पाठशाला छोटा शिमला में होगी तथा ईवीएम के लिए 14 मतगणना टेबल निर्धारित किए हैं। उन्होंने बताया कि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) पोर्टमोर में होगी तथा ईवीएम के लिए 10 टेबल लगाए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय संजौली में होगी। यहां आठ मतगणना टेबल पर मतगणना होगी। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र) जुब्बल में होगी। ईवीएम के लिए 11 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में होगी।
ईवीएम के लिए 14 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए हैं। रोहडू क्षेत्र की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहडू में होगी तथा ईवीएम के लिए 12 मतगणना टेबल निर्धारित किए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group