HNN / सोलन
जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि नाबालिग को अचेत अवस्था में आईजीएमसी शिमला भी ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग के परिजन एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। जब परिजन रात को समारोह से घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजन उसे तुरंत आईजीएमसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि नाबालिग ने आत्महत्या की है या फिर मामला कुछ और ही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group