HNN/ नाहन
जिला सिरमौर ने 290.23 करोड रुपए के साथ 119 प्रतिशत जीएसटी एकत्रित कर प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब जिला सिरमौर को वर्ष 2022-23 के लिए जीएसटी एकत्रित करने का 365 करोड टारगेट दिया गया है। बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्य कमिश्नर द्वारा की गई।
इस बैठक में कमिश्नर ने प्रदेश के सभी जिलों के उप आयुक्त को जीएसटी एकत्रित करने का वर्ष 2022-23 के लिए टारगेट दिया। हिमाचल प्रदेश का जीएसटी टारगेट 4750 करोड़ रुपए रखा गया है। गत वर्ष हिमाचल प्रदेश का टारगेट 4133 करोड़ रखा गया था, जिसमें कि विभाग ने 91.40 प्रतिशत के साथ 3779. 89 करोड़ ही अचीव किया।
इनमें जिला सिरमौर ने लम्बी छलांग लगाते हुए हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा जीएसटी एकत्रित किया है। वर्ष 2021- 22 के लिए 243 करोड का टारगेट दिया गया था तथा जिला सिरमौर की टीम ने 290.23 करोड रुपए के साथ 119 प्रतिशत जीएसटी एकत्रित किया।
इसके साथ जिला सोलन की टीम ने 102.39 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा चंबा जिला की टीम 93 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर जीएसटी एकत्रित करने में रहे। जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप आयुक्त प्रितपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2021-22 में जिला सिरमौर की टीम 119 प्रतिशत जीएसटी एकत्रित कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।