लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्रीमद्भागवत सप्ताह के समापन पर भराड़ी गांव मे हुआ भंडारा, सैंकड़ों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

PRIYANKA THAKUR | 11 अप्रैल 2022 at 4:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सातवें दिन राजा परिक्षित को तक्षक नाग द्वारा डंसे जाने का प्रसंग

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भराड़ी मे सोमवार की श्रीमद्भागवत सप्ताह के समापन पर रविवार को भंडारे का आयोजन हुआ। शिरगुल महाराज मंदिर परिसर मे हुए इस आयोजन मे सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

अंतिम दिवस की कथा में व्यास हरदीप भारद्वाज ने राजा परिक्षित को ऋषि द्वारा दिए श्राप के 7वें दिन तक्षक नाग द्वारा उन्हे डंसे जाने की कथा का रोचक वर्णन किया।

व्यास पीठ ने भगवान कृष्ण की महारास लीला का संक्षिप्त वर्णन करते हुए कहा कि, आत्मा का परमात्मा से मिलन ही भागवत है। कथा में भगवान का गोकुल से मथुरा जाना तथा गोपियों के विरह आदि प्रसगों का वर्णन किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841