HNN / मंडी
हिमाचल के खिलाड़ी बाहरी राज्यों में देश सहित प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। बता दें कि जिला मंडी के सुंदर नगर के रहने वाले बॉक्सर आशीष चौधरी ने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए फाइनल में जगह बनाई। 81 किलोग्राम भार वर्ग में इंडोनेशिया के बॉक्सर को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अब वह शनिवार को स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मैच खेलेंगे। सुंदरनगर के धनोटू निवासी आशीष चौधरी गत वर्ष टोक्यो ओलंपिक में भी खेल चुके हैं। वह पहले भी थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। 2019 में फ्रांस में आयोजित एलेक्सिस बस्तिने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता है। उनका फाइनल मुकाबला शनिवार को कजाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ होगा।