HNN / मंडी
जिला मंडी में सड़क किनारे खड़ा ट्रक अचानक से बीच सड़क पर चलने लगा। जिसके चलते ट्रक चालक और एक महिला उसकी चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 39 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र भाग सिंह और 55 वर्षीय ब्राहमी देवी पत्नी सुनील कुमार गांव बही के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ईटों से भरा ट्रक का अचानक टायर पंक्चर हो गया।
इसके बाद चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया और उसका टायर बदलने लगा। अचानक ट्रक खुद चलने लगा जिसके चलते चालक और सड़क किनारे चल रही महिला उसकी चपेट में आ गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत चालक और महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि मृतक महिला जल शक्ति विभाग में बतौर सेवादार कार्यरत थी। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल्य ने की है ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group