RAFTING.jpg

नदी में रोमांच खेल पड़ा महंगा, दो महिलाओं ने गंवाई जान, 4 घायल…

HNN/ कुल्लू

ब्यास की लहरों में रिवर राफ्टिंग करना कुछ महिलाओं को इतना भारी पड़ गया कि उनकी जान पर आ बनी। बता दें कि सकेश पत्नी रणवीर निवासी इंदौर, रुकैया पत्नी दाहोद, मरियम पत्नी जैनुद्दीन इंदौर, नफीसा पत्नी फिरोज इंदौर, शरीदा पत्नी कुतबदीन तुरला इंदौर, तसनीम पत्नी खेरीवाला निवासी कौटनग्रीन 40003 महाराष्ट्र कुल्लू के बाशिंग में ब्यास की लहरों में राफ्टिंग के लिए पहुँची।

महिला पर्यटक यहां ब्यास की लहरों में रिवर राफ्टिंग का आनंद ले रही थी कि अचानक ही उनके साथ एक दर्दनाक हादसा पेश आ गया। हुआ यूँ कि अचानक ही राफ्ट पलट गई और देखते ही देखते सभी महिला पर्यटक पानी में बह गई। हालांकि रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर सभी महिलाओं को पानी से बाहर निकाला परंतु तब तक सकेश और रुकैया की मौत हो चुकी थी।

इसके अलावा इस हादसे में 4 महिलाएं घायल हुई जिन्हें उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। यहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ इस बाबत जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायल महिलाओं के बयान दर्ज किए।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: