लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टी ब्रेक के दौरान बस हादसे में घायल महिला कामगार की नहीं ले रहा कोई सुध

PRIYANKA THAKUR | 29 अक्तूबर 2021 at 11:34 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

2 महीने से जख्मी महिला की बेटी कर रही है देखभाल

HNN / नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के नंगल स्थित आर आर वॉटलस लिमिटेड में टी ब्रेक के दौरान बस चालक की लापरवाही से घायल हुई महिला कामगार की कोई सुध नहीं ले रहा। महिला कामगार राम प्यारी ने बताया कि उद्योग की बस को किसी अंजान चालक द्वारा अचानक से चला दिया गया था। जिस कारण बस के पहिए के नीचे उसकी टांग बुरी तरह से कुचली गई थी। पुलिस थाना नालागढ़ में इस बाबत शिकायत के दौरान कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार ने उसके ईलाज का खर्च उठाने का जिम्मा लिया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लेकिन आज दो महीने बीत जाने के बावजूद भी न तो कंपनी प्रबंधन और न ही ठेकेदार ने उसे कोई आर्थिक सहायता दी। वह दो महीने से विस्तर पर पड़ी है और उसकी बेटी उसकी देखभाल कर रही है। वह चलने फिरने और कोई भी काम करने में पूरी तरह से असमर्थ है बावजूद इसके उसकी कोई सुध नहीं ले रहा। उसके अलावा घर में कोई कमाने वाला नहीं वह उद्योग में नौकरी करके अपनी बेटी को पाल रही थी। लेकिन पिछले दो महीने से विस्तर पर पड़े होने के कारण घर की खर्च और दवाईयां का खर्च उठाना तक मुश्किल हो गया है।

उसकी मासूम बेटी घर का सारा कामकाज भी कर रही है और उसकी देखभाल भी कर रही है। राम प्यारी ने बताया कि पुलिस और संबंधित विभागों में शिकायत के बावजूद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो मजबूरन उसे आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ेगा। जबकि कंपनी के एचआर का कहना है कि यह मामला ठेकेदार और पीडि़त महिला के बीच का है। किसी अंजान चालक द्वारा बस को स्टार्ट किए जाने के चलते हादसा पेश आया था।

जबकि नालागढ़ थाना के जांच अधिकारी एएसआई नरेश का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया गया उसे कानून जरूर सजा देगा। लेकिन इस समय महिला आर्थिक तंगी झेल रही है और पीडि़ता ने प्रशासन और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उसकी मदद की जाए। नहीं तो उसे मजबूरन आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ेगा क्योंकि इस मुश्किल स्थिति में उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है। न तो ठेकेदार और न ही कंपनी प्रबंधन उसकी सुनवाई कर रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]