HNN / ऊना
जिला ऊना के हरोली में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। बता दें कि शव को सड़क के किनारे से दूसरी तरफ घसीट कर लाया गया है, क्योंकि सड़क पर खून के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार सुबह एक व्यक्ति ने सड़क पर जब खून देखा तो उसने झाड़ियों की तरफ देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था।
इसके बाद उसने पुलिस और पंचायत प्रधान को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को झाड़ियों से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यह मर्डर है या कोई हादसा इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी जानवर ने व्यक्ति पर हमला किया है। तो वही झाड़ियों में शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group