HNN/ धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में त्योहार का सीजन शुरू होते ही हरी सब्जियों के भाव ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बरसात खत्म होने के कारण सब्जियों की आवक में भी कमी आई है। लिहाजा प्रदेश में हरी सब्जियों सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
ऐसे में खाने की थाली पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार हो चुके है। ऐसे में अब सब्जियों की कीमतों में इजाफा होने से गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ चुका है। धर्मशाला में हर सब्जी के दाम 50 से ऊपर पहुंच गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां हरा मटर जहां 200 रूपए प्रति किलो बिक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टमाटर के दाम भी 60 रुपए प्रति किलो से ऊपर पहुंच गए हैं। बड़ी बात तो यह है कि दाम अत्यधिक होने के चलते हरा मटर लोग खरीद ही नहीं रहे हैं। सब्जियों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के चलते दुकानदार भी सब्जी मंडियों से कम ही माल उठा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group