HNN/ शिमला
कोटखाई से लगभग दो किलोमीटर दूर पांदली मार्ग पर दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक कार सड़क से लगभग 50 फीट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में विनय चौहान (30) पुत्र स्वर्गीय रमेश चौहान निवासी गांव पांदली की मौके पर ही मृत्यु हो गई। विनय चौहान गाड़ी में सवार होकर काकुनाला से पांदली की ओर जा रहा था।
इसी दौरान पांदली मार्ग पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर ठियोग-हाटकोटी मार्ग पर जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए जबकि चालक की मौके पर ही जान चली गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कोटखाई रविंद्र लाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group