HNN / बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर एक ऐसा जिला है जहां पर जल, थल तथा नभ की सारी खेल गतिविधियां एक साथ करवाई जाती हैं। यह जानकारी केन्द्रीय सूचना प्रसारण व युवा कार्य एवं खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर ने 9.5 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कहलूर एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन करने के बाद लूहणू में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के किनारे लुहणू मैदान जिसमें जल ,थल तथा नभ की खेलों में आपार सम्भावनायें हैं और इसे और विकसित करने के लिए सभी उच्च कोटी की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी और इसके लिए पूरा मैप तैयार करने के बाद समीक्षा कर इसके स्वरूप को धरातल पर लाया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने हॉकी एस्ट्रोटर्फ, जिम, प्रवेश द्वार, स्वीमिंग पुल, इण्डोर कंपलेक्स और बाईपास रोड़ बनाने की घोषणा की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में राज्य खेल छात्रावास का निर्माण किया गया है जहां से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होकर निकलते हैं जो हिमाचल का नाम देश भर में रोशन करते हैं। इस अवसर पर उन्होेंने कुश्ती में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले 14 वर्ष से कम आयु वाले छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group