लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

7 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2025 तक राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास पर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 5 अप्रैल 2025 at 4:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रिकांग पिओ

राजस्व मंत्री के किन्नौर दौरे का कार्यक्रम, विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण और विभिन्न उद्घाटन समारोह

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 07 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2025 तक किन्नौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रवास के दौरान मंत्री द्वारा की जाने वाली गतिविधियाँ

राजस्व मंत्री 07 अप्रैल को सायं 04:30 बजे चौरा-रूपी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। 08 अप्रैल को वे कल्पा और रिकांग पिओ में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। 09 अप्रैल को मंत्री आम जनमानस की समस्याओं को सुनेंगे।

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक और उद्घाटन समारोह

कैबिनेट मंत्री 10 अप्रैल को प्रातः 11 बजे रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और दोपहर 02 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे।

बागवानी मंत्री के उद्घाटन समारोह

बागवानी मंत्री 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रूपी ग्राम पंचायत में रूपी सम्पर्क सड़क पर निर्मित 02 बैली ब्रिजों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे गुरुगुरी सड़क व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखेंगे और अठ्ारो समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें