लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

27 परिवारों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ

SAPNA THAKUR | 22 दिसंबर 2021 at 10:11 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार ने नौहराधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवना थनगा के गांव रौंनडी मटिडा में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा उनकी जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान स्थानीय पंचायत के 27 परिवारों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा।

पूर्व बीडीसी मेंबर हेतराम भारद्वाज, देवचंद शर्मा, गोपाल शर्मा, कमल राज, संदीप शर्मा, पदम देव, वेद प्रकाश शर्मा, जगपाल ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, हंसराज, बलदेव ठाकुर, लेखराज ठाकुर, नरेश ठाकुर, रमेश ठाकुर, राकेश भारद्वाज, नवीन शर्मा, कृष्ण दत्त शर्मा, यशपाल, रोहित शर्मा, धनवीर, मोहिराम, रविपाल, प्रीतम, दिलावर ठाकुर, अजेंद्र ठाकुर, राजेह, सतीश शर्मा, नीरज ठाकुर इत्यादि बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, विधायक विनय कुमार ने पार्टी में शामिल होने पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी के झूठे वायदों से तंग आ चुकी है और जनता चाहती है कि जल्द से जल्द भाजपा को सत्ता से बाहर कर दे। जनता ने पूरा मन बना लिया है कि आगामी 2022 के चुनाव में वह भाजपा से पूरा हिसाब किताब करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]