HNN/ बिलासपुर
बरमाणा थाना के अंतर्गत पड़ने वाली पुलिस चौकी नम्होल के साथ लगते गांव थरला में एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस दौरान युवक ने घर में ही पंखे से फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजन युवक को फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए सीएचसी मार्कण्ड लेकर पहुंचे परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिलासपुर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय साहिल कुमार का शव परिजनों ने घर में ही पंखे से लटका हुआ देखा। साहिल को फंदे पर झूलता देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु यहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिससे आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। खबर की पुष्टि डीएसपी राज कुमार ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group