HNN/ सराहां
सिरमौर स्थित सराहां के एक युवक की मृत्यु हो गई है। युवक को सराहां अस्पताल से गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था जहां पर युवक ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। मृतक पीलिया से ग्रसित था। मृतक की शिनाख्त सराहां निवासी 22 वर्षीय करण कुमार पुत्र जयकुमार के रूप में हुई है।
बता दें कि युवक बीते रविवार को सराहां सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था। तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था जहां पर रविवार को युवक की मौत हो गई। बता दें कि क्षेत्र में इन दिनों पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पीलिया से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मृतक की मौत पीलिया से हुई है या फिर किसी अन्य कारण से। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उधर, बीएमओ सराहां डॉक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि एक युवक की पीजीआई में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि गिरने के कारण भी मरीज के सिर में चोट लगी थी। फिलहाल मरीज की हिस्ट्री आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।