लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को लगाई जाएगी कोवैक्सीन

SAPNA THAKUR | Jan 1, 2022 at 12:13 pm

HNN/ सोलन

उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। कृतिका कुलहरी यहां टीकाकरण कार्य के लिए गठित जिला कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। कृतिका कुलहरी ने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

उन्होंने उपनिदेशक उच्च शिक्षा को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारी अपनी-अपनी तहसील से सम्बन्धित 15 से 18 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों की सूची खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ साझा करें। उपायुक्त ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए ग्राम स्तर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करें।

कृतिका कुलहरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन के भीतर 34273 बच्चों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा 31 दिसम्बर, 2007 या इससे पूर्व जन्मे युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण आनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को इस टीके से भयभीत होने आवश्यकता नहीं है और वे इस टीके को अवश्य लगवाएं।

टीका लगाने पर ही उनकी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गगन ने कहा कि जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 34273 युवाओं को कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। बैठक में अवगत करवाया गया कि पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण राउन्ड 23 से 25 जनवरी, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841