HNN / हमीरपुर
योग में अलग पहचान बना चुकी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के चैरी खियूंद गांव की निधि डोगरा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक लाख का तोहफा उनके जन्मदिवस पर दिया है। बता दे कि निधि डोगरा योग में चार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं, इनमें से तीन विश्व कीर्तिमान योग वर्ल्ड बुक में दर्ज हैं। निधि की आयु मात्र 12 वर्ष है।
बीते कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन्हें विशेष प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है। निधि डोगरा की योगासनों की प्रस्तुति और योग में उपलब्धियों को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है। निधि डोगरा को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस उपहार से जहां एक तरफ ओर बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अन्य बच्चों को भी योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।