लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

10 दिन बाद बहाल हुआ निगुलसरी के पास अवरुद्ध हाईवे, वाहन चालकों ने ली राहत की सांस

Ankita | 18 सितंबर 2023 at 10:55 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ किन्नौर

जिला किन्नौर के निगुलसरी के पास गत 7 सितम्बर की रात को भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को रविवार दोपहर बाद छोटे व बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। रविवार को 10 दिन बाद मार्ग के बहाल होने से वाहन चालकों सहित जिले के लोगों व बागवानों ने राहत की सांस ली है तथा जिला किन्नौर फिर से देश-दुनिया से जुड़ गया है।

रविवार को दोपहर बाद मार्ग के बहाल होते ही रिकांगपिओ से रामपुर-शिमला व रामपुर-शिमला से रिकांगपिओ की ओर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गई है। मार्ग खुलने के बाद राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखा कर वाहनों को रवाना किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पहले किन्नौर से वाहनों को निकाला गया ताकि कई दिनों से अवरुद्ध मार्ग में फंसे सेब व मटर की गाडिय़ां मंडियों में पहुंच सकें तथा मार्ग खुलने के साथ पिछले कई दिनों से फंसे वाहन अपने गंतव्य की ओर निकले।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें