HNN/ शिमला
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने शिमला नगर निगम के स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ जाने का कारण भाजपा सरकार की कार्यशैली की विफलता बताया है। उन्होंने कहा शिमला हिमाचल प्रदेश की पहचान है। देश विदेश के पर्यटक हिमाचल प्रदेश में शिमला की ताज़गी और खूबसूरती को निहारने के लिये आते है ताकी यहाँ की स्वच्छ हवा और पानी उन्हें मानसिक व शारीरिक तौर पर स्वस्थ रख सके।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिमला अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक तौर पर भी देश और विदेश में अपनी अहम पहचान रखता है। इसकी खूबसूरती और स्वच्छता को बनाये रखना हम सब की ज़िम्मेदारी है। परन्तु इसकी पहली ज़िम्मेदारी नगर निगम और सत्तासीन सरकार की है। आज नगर निगम और सत्तासीन भाजपा सरकार की कार्यशैली इसे स्वच्छता सर्वेक्षण में 65 रैंक से 102 रैंक में ले गई है और 1800 में से 927 अंक ही प्राप्त कर पाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इसका कारण भाजपा के लोगों की आपसी खींचातानी व अनुभवहीनता है और जिस का प्रभाव आम जनता पर पड़ता है। आज शिमला नगर निगम की जनता को मनमाने पानी के बिल बांटे जा रहे है तथा कूड़े कचरे का बिल भी आये दिन बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इन सब के बावजूद भी हम स्वछता के स्तर में नीचे गिर गये है जो कि भाजपा की कमज़ोर कार्यशैली और कार्यनीति को दर्शाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ज़मीनी हकीकत पर पूरी तरह से विफल हुई है और कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस विफलता को लोगों तक लायेगी और उन्हें सचेत करती रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group