HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक बार फिर महिला तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ी है। नूरपुर नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला नशे का धंधा करती है। लिहाजा पुख्ता सूचना के आधार पर थाना डमटाल के अंतर्गत भदरोया में पुलिस ने महिला के घर पर दबिश दी।
इस दौरान तलाशी लेने पर 6.02 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि एक महिला से हेरोइन बरामद हुई है। बताया कि उक्त महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841