HNN/ किन्नौर
किन्नौर के निचार गांव में ड्रोन से सेब पहुंचाने का ट्रायल सफल हो गया है। ड्रोन ने मात्र 6 मिनट में 5 घंटे का सफर तय किया है। ऐसे में अब सेब के बाद आलू की सप्लाई करने के लिए यह ट्रायल किया जाएगा। बता दें, यह ड्रोन 12 से 18 किलो तक भार उठा सकता है जिससे किसानों-बागवानों को सहूलियत मिलेगी।
उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा “हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति-2022” के सार्थक परिणाम का आगाज़ हुआ है। हाल ही में किन्नौर जिला में ड्रोन के माध्यम से सेब की पेटी ढोने वाला ट्रायल सफल हुआ है। ट्रायल करवाने वाली कंपनी और किसानों-बागवानों को हार्दिक बधाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हर्ष का विषय है कि ड्रोन के माध्यम से 15 किलो से अधिक भार वाले सेब एवं अन्य फसलों को दूसरे स्थान पर आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “डिजिटल इंडिया” अभियान से प्रेरित होकर हिमाचल में शुरू की गई “ड्रोन पॉलिसी” अहम भूमिका निभाने वाली है। निश्चित रूप से हिमाचल का यह प्रयास अन्यों राज्य के लिए भी प्रेरणा का काम करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group