शिमला
उपभोक्ताओं को अब मलका दाल 2 रुपये महंगी और उड़द 2 रुपये सस्ती दरों पर मिलेगी
हिमाचल के राशन डिपो में मिलने वाली मलका और उड़द दाल की दरों में बदलाव किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम ने मई माह के लिए नई दरें जारी कर दी हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मलका दाल के बदले रेट
अब बीपीएल उपभोक्ताओं को मलका दाल 58 रुपये प्रति किलो मिलेगी, जबकि अप्रैल में यह 56 रुपये थी। एपीएल को यह दाल 68 रुपये और करदाताओं को 92 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। इससे पहले एपीएल को यह दाल 66 रुपये और करदाताओं को 91 रुपये में मिल रही थी।
उड़द दाल के बदले रेट
उड़द दाल की दरों में कमी की गई है। बीपीएल उपभोक्ताओं को यह अब 56 रुपये प्रति किलो मिलेगी, जो पिछले महीने 58 रुपये थी। एपीएल को यह 66 रुपये और करदाताओं को 91 रुपये प्रति किलो मिलेगी, जो पहले क्रमशः 68 और 93 रुपये थी।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने जारी किए निर्देश
खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो संचालकों को नई दरों पर दाल वितरित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह बदलाव मई महीने के राशन वितरण में लागू होंगे।
राज्य सरकार दे रही है कई वस्तुओं पर सब्सिडी
हिमाचल में कुल साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। प्रदेश सरकार की ओर से इन्हें डिपो में तीन तरह की दालें, दो लीटर तेल (रिफाइंड व सरसों), चीनी और एक किलो नमक पर सब्सिडी दी जा रही है। गेहूं और चावल की आपूर्ति केंद्र सरकार करती है, जबकि राज्य सरकार गेहूं की पिसाई कर आटा उपलब्ध करवा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group