शिमला
आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और प्रमुख स्थानों जैसे बिजली प्रोजेक्ट्स, बांध, पर्यटन स्थल और मंदिरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शिमला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपात बैठक बुलाई और सभी जिला उपायुक्तों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चिंतपूर्णी मंदिर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था
भारत-पाक तनाव के बीच हिमाचल के शक्तिपीठों में पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। थाना प्रभारी जयराम शर्मा ने श्रद्धालुओं से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
त्रिलोक कपूर का बयान
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के तीन प्रधानमंत्रियों को उनकी हदें दिखाई हैं और इस बार भी भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group