लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हलाँ स्कूल के वाणिज्य प्रवक्ता रामभज शर्मा ने स्कूल एसएमसी को दिए 11 हज़ार

Ankita | 3 अप्रैल 2023 at 9:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में प्रधानाचार्या डॉ. किरण कांता की सेवानिवृत्ति के सुअवसर पर विद्यालय में कार्यरत वाणिज्य प्रवक्ता रामभज शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन समिति को 11,000 रुपए का चैक भेंट किया।

पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. किरण कांता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य प्रवक्ता रामभज शर्मा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए एक बार प्रार्थना सभा में कहा था कि वह अपनी शुद्ध कमाई में से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे ऐसे विद्यार्थियों की सहायता करना चाहता हूं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसी कड़ी में वाणिज्य प्रवक्ता राम भज शर्मा ने प्रधानाचार्या डॉ किरण कांता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदत्त को 11,000 रुपए का चैक भेंट करते हुए कहा है कि इस राशि को उन विद्यार्थियों के कॉपी, किताब,जूते इत्यादि पर खर्च किया जाएं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा के पूर्व प्रधानाचार्य रतन चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि वाणिज्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा के लिए 52(स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी कैप) तथा चार ट्रैक सूट दिए थे।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य टी.आर. शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा तथा राजकीय महाविद्यालय कफोटा के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रविंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी इकाई को भी राम भज शर्मा द्वारा 50 -50 राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपियां भेंट की गई थी।

इस बारे में जब वाणिज्य प्रवक्ता राम भज शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे विद्यालय में कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो पढ़ाई में बहुत अब्बल है परंतु आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। मेरी कोशिश रहेगी ऐसे विद्यार्थियों की पूरी सहायता की जाएगी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. किरण कांता, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदत्त, पूर्व प्रधान यशपाल ठाकुर, राजकीय उच्च विद्यालय लौजा एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय नाया का समस्त स्टाफ, प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, धर्मपाल शर्मा, सुरेंद्र चौहान, कल्याण सिंह, गोपाल ठाकुर, कपिल सरस्वती, प्रतिभा शर्मा,अनिल शर्मा, सपना शर्मा, आचार्य सुनील दत्त, राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण कुमार, लिपिक सुनील शर्मा, संतराम शर्मा, बाबूराम शर्मा, सेवादार रण सिहं पोजटा, जगपाल ठाकुर, जसवंत, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य बलदेव ठाकुर, रीना ठाकुर, रीना देवी कांता देवी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें