हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड-995) के एक पद हेतु आयोजित स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस पद के लिए कुल 4 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
20 दिसंबर को होगी दस्तावेज़ सत्यापन
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रक्रिया आयोग द्वारा तय मानदंडों के आधार पर होगी। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन में सभी आवश्यक प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध
उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय पर दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भाग लें और संबंधित निर्देशों का पालन करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group