HNN/ बिलासपुर
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे है। मामला जिला बिलासपुर के भराड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत लदरौर से दधोल सड़क पर घंडालवीं का है। यहां स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में एक महिला की जान चली गई है। मृतका की पहचान लता देवी (48) पत्नी रणजीत सिंह निवासी गांव कंज्याण व डाकघर कोट के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, पुरुष और महिला स्कूटी पर सवार होकर लदरौर की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह घंडालवीं पहुंचे तो उनकी स्कूटी की सामने से आ रही बाइक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक और स्कूटी सवार सभी घायल हुए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए भोटा अस्पताल पहुँचाया गया। जहां चिकित्स्कों ने लता देवी को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group