HNN / सोलन
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद ऊपरी क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आए हुए हैं। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए हीटर, ब्लोअर, अलाव जैसी वस्तुएं इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि शिमला का एक युवक सोलन में रात को ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया।
सुबह जब मकान मालिक युवक को देखने कमरे में आया तो उसने देखा कि युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और कमरे के अंदर अंगीठी जली हुई थी। युवक की पहचान 27 वर्षीय चमन लाल पुत्र जयराम निवासी शिमला के रूप में हुई है। इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है।
उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत दम घुटने से हुई है।